Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार मेले का आयोजन 30 को

रोजगार मेले का आयोजन 30 को

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद के बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर मिला है। जिला सेवायोजन विभाग द्वारा 30 अक्टूबर को बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए बेरोजगार अभ्यर्थीयों को कराना होगा अपना आॅन लाइन पंजीयन।
उपर्युक्त जानकारी देते हुए जिला-रोजगार सहायता अधिकारी आर0पी0राम ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर को 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के बेरोजगार युवाओ को बडे पैमाने पर रोजगार प्राप्त कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में देश की जानी मानी कम्पन्निया विनुथना फर्टिलाइजर्स बनारस, भारतीय जीवन बीमा निगम , सिक्योरिटी स्किल काउन्सिल इण्डिया लिमिटेड , एम0बी0टी0 कृषि मार्ट प्राईवेट लिमिटेड , शिव शक्ति बायो टेक्नोलोजी लिमिटेड व जनेवा क्राॅप साइंस प्राईवेट लिमिटेड , आदि के द्वारा विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । इसके लिए सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के बेब पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। पंजीकृत अभ्यर्थियों को विभाग के पोर्टल पर 29 अक्टूबर की सांयकाल तक आवेदन करना होगा। मेले में शामिल होने के लिए पंजीयन के समय सम्बन्धित अभ्यर्थियोें को उपलब्ध कराए गए आई0डी0 व पासवर्ड एवं सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों व दो फोटो मेले में साक्षतकार के समय लाना आवश्यक होगा।