औरैया, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्ताओं को अब पहचान पत्र से भी राशन मिलेगा। डी एम जे पी सागर ने यह बताया कि जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नहीं हुआ है वह अपना पहचान पर दिखा कर राशन ले सकते हैं। कालाबाजारी रोकने के लिए शासन ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की योजना बनाई है, किंतु नगरी क्षेत्र में अधिकांश उपभोक्ताओं के आधार कार्ड तकनीकी कवियों के कारण राशन कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है जिस कारण उनको राशन मिलने में दिक्कत हो रही है ऐसी शिकायतें अधिकारियों के पास पहुंच रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए डीएम जे पी सरकार ने डी एस को को आदेश दिया है कि जिन उपभोक्ताओं को राशन मिलने में दिक्कत आ रही है उनके लिए प्रत्येक माह की 27 तारीख से 31 तारीख के मत कैंप लगाया जाए। उपभोक्ता पहचान पर ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति कोटेदार के पास जमा कराकर राशन ले सकते हैं।