Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूडो का आत्मरक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास में भी अहम रोल: शिव शंकर गुप्ता

जूडो का आत्मरक्षा के साथ ही सर्वांगीण विकास में भी अहम रोल: शिव शंकर गुप्ता

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में डा. जिगारो कानो जूडो चेम्पियनशिप एक दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एसएएफ जूडो क्लब फिजिकल एकेडमी तथा जिला स्पोर्ट स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने कानपुर नगर और देहात आदि के युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने युवा जूडों खिलाडियों से कहा कि जूडो खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। जूडो खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि एडी सूचना प्रमोद कुमार तथा जिला क्रीडाधिकारी सुनील भारती ने भी अपने विचार व्यक्त कर युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम समिति के सदस्य ब्लेक बेल्ट रेफरी डी सिद्दीकी, राजेश भद्ववाज, शीतल पाल आदि उपस्थित थे। वहीं 25 किलोग्राम बजन में किशन गुप्ता, 30 किलो में फहद कोमर, 35 किलोग्राम में निखिल भद्ववाज, 40 किलोग्राम में सलीम, 44 किलोग्राम में अंजली, 48 किलोग्राम में स्वपनिम गोजाम, 57 – आयूष चैहान, 52- प्रतिज्ञा राय, 70 किलोग्राम में सारिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार फाहद कमर प्रथम गोल्ड मेडल, सलीम व शालिनी प्रथम, विशाल यादव, नसीम खान, प्रयान्शू, आकाश, नेहा गौतम, उमरा कमर द्वितीय रहे।