कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित कल्याणपुर न्यू शिवली रोड रायल केसल गेस्ट हाउस में आज मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन ने 9वाॅ वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथियों के द्रारा दीप प्रज्वलित करके धूमधाम से मनाया गया। संस्था के राष्टीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने अभी तक संस्था द्रारा जो कार्यक्रम कराये गये उस कार्यक्रम के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और यह भी जानकारी दी कि आगामी वर्ष एक गरीब लड़की की शादी का खर्च उठाने का संकल्प लिया गया है। आये हुये संस्था के मुख्य अतिथि गुलाब सिंह चंदेल ने जानकारी दी कि हमारी संस्था द्रारा 19 राज्यों में अपने कार्यालय बनाकर काम कर रही है संस्था गरीबों को निस्वार्थ रूप से हर तरह की सुविधायें उपलब्ध करा रही है पर्यावारण के विषय में जागरुकता करने का काम कर रही है संस्था एक अच्छे एवं स्वस्थ भारत बनाने के लिये लोगों का स्वस्थ होना है। इसीलिए संस्था ने योग शिविर खोलने का निश्चय लिया है। जहां लोग प्रतिदिन योग कर अपने को स्वस्थ रख सके तभी एक स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम के मौके पर रामू प्रजापति, विजय निगम, आलोक, प्रतीक खन्ना, लालता प्रसाद, अंकित राय, जय प्रकाश, अन्नूदीप, जितेन्द्र बाल्मीकि, किरन अग्निहोत्री, पवन पाल, अभीजीत त्रिपाठी, इन्द्रपाल, विनोद वर्मा, योगेश अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।