जूडो कराटे विधा के विकास व जनपद में पहचान दिलाने के लिए राज्यस्तरीय जूडो कराटे टूनाॅमेन्ट का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किये जाने पर हुई चर्चा
कई जिलों से आये जूडो कराटे एडमिन व प्रभारियों ने बताया कि राज्यस्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढ़ाई को विकसित करने के साथ ही जूडो कराटे विधा की ओर रूझान बढ़ाना तथा विकसित करना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूडो कराटे टाउन एरिया मार्केट बाढापुर द्वारा संस्था के प्रांगढ में राज्य स्तरीय य कराटे प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जायेगा ताकि जनपद को जूडो कराटे विधा में एक अलग पहचान मिले। राज्यस्तरीय बेल्ट टेस्ट के छात्र-छात्राओ द्वारा जूडो कराटे का आकर्षक प्रदर्शन तो किया जायेगा साथ ही कई राज्यों के जूडो कराटे खिलाडी बुलाये जायेंगे जिसमें दिल्ली हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चण्डीगढ़, आजमगढ़, चेन्नई, बनारस आदि सहित कई राज्यों के जूडे कराटे प्रशिक्षण केन्द्रों से सम्पर्क किया जा रहा है। आत्मरक्षा के नए-नए हैरत अंगेज करतब का भी प्रदर्शन होगा। कानपुर, उन्नाव, लखनऊ आदि जूडो कराटे प्रशिक्षक चलाने वाले एकेडमी संस्थाओं के प्रमुखों की एक बैठक इस संदर्भ में आयोजित की गयी। राज्यस्तरीय कराटे टूनाॅमेन्ट को भव्य रूप प्रदान करने की रणनीति की तैयारी करते हुए क्योकुशीन कराटे एसोसिएशन, कराटे डेप्लपमेन्ट, कपिल कराटे क्लासेस, राकी एडमिन, न्यूध कला के मुख्य गोपाल श्रीवास्तव, विनोद, प्रदीप गौड़, एलविनजोन, विपिन, कपिल दीक्षित, सुरभी वर्मा, विवेक प्रताप, संजय श्रीवास्तव, मो. साजिद, शीतल पाल आदि ने रणनीति तैयारी पर अपने अपने विचार रखकर भव्य योजना तैयारी की जानकारी देते हुए कहा कि स्टेट जूडो कराटे टूनामेन्ट का आयोजन सिविल लाइन माती रोड स्थित स्टेडियम में किये जाने की सहमति बनी है। मंडल के मंडलायुक्त पीके मोहन्ति, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह सहित प्रदेश के कई उच्च अधिकारियों को आमंत्रित कर राज्यस्तरीय जूडो कराटे खेलकूद प्रतियोगिता की गरिमा व भव्यता प्रदान की जायेगी। जनपद कानपुर देहात व उसके आस पास जनपदों को छात्र-छात्राओं को जूडो कराटे से किस प्रकार जोडा जाये जिससे उनके अभिभावकों, माता पिताओं में इस विधा के प्रति रूझान बढ़े। जनपद सहित राज्य, देश स्तर पर कानपुर देहात का नाम जूडो कराटे की विधा में भी गौरवाविंत महसूस करें। सीनियर सिटीजन रामगोपाल कुशवाहा, अन्न्नपूर्णा, प्रागदत्त ने कहा कि जनपद में जूडो कराटे सहित कई खेलों का उन्नति की असीम सम्भावनायें है। जरूरत है जूडो कराटे से जुडी संस्थायें अच्छा प्रचार प्रसार करे, स्कूलों से सम्पर्क करें, अभिाभावकों से मिले तथा बच्चों को जूडो कराटे प्रशिक्षण के लिए प्रेरित करें। आयोजित होने वाले स्टेट लेबिल के जूडो कराटे टूनामेन्ट के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए कहा कि सभी संस्थायें टूनामेन्ट के माध्यम से बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ मार्शल आर्ट में बेहतर पारंगत करने का प्रयास करेंगे जिससे समाज व देश का नाम रोशन हो सके। आये हुए विभिन्न जूडो कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष व संस्था के प्रभारियों सहित, सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान की अध्यक्ष शीतल पाल व सचिव मो. साजिद, विनर मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष मो0 शकील खान ने बताया कि आगामी दिसंबर माह में राज्यस्तरीय होने वाले टूनामेन्ट की तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी नही होने देंगे।