Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के स्वामी ने जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के स्वामी ने जिला प्रशासन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

रिश्वत की मांग पूरी न करने पर टाॅकीज को चालू नहीं होने दिया जा रहा: पूपेन्द्र सिंह
जिला प्रशासन टाॅकीज की भूमि का सत्यापन कराकर करे आवश्यक कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्थानीय न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के स्वामी पूपेन्द्र सिंह का कहना है कि वह जिला प्रशासन के उत्पीड़न से परेशान होकर अपने टाॅकीज तथा आस-पास की जमीन को बेचने को तैयार हैं और उन्होंने जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित आला अफसरों से मांग की है कि वह लक्ष्मी टाॅकीज का मुआयना कराकर उसकी सम्पत्ति का आकलन कराकर जमीन को बेचने की अनुमति दें। इसके अलावा सरदार पूपेन्द्र सिंह ने यह भी कहा है कि लाखों रूपये राजस्व का जमा करने के बावजूद भी उनका टाॅकीज चालू नहीं करावाया जा रहा। सरदार पूपेन्द्र सिंह ने मनोरंजन कर विभाग के आला अफसरों पर आरोप लगाया है कि वह टाॅकीज को चालू करवाने की एवज में लाखों रूपये की अवैध सुविधा शुल्क (रिश्वत) मांग रहे हैं। रिश्वत नहीं देने के कारण ही उनका टाॅकीज वर्तमान समय में बंद पड़ा हुआ है। जबकि उनकी टाॅकीज से सम्बंधित सभी सरकारी फाॅरमल्टीयां पूर्ण रूप से सही हैं। न्यू लक्ष्मी टाॅकीज के मालिक सरदर पूपेन्द्र सिंह ने रविवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने प्रशासन के कहने पर लक्ष्मी टाॅकीज को नये सिरे से विगत वर्षों तैयार किया और लाखों रूपये खर्च करके टाॅकीज को चालू भी करवाया गया। लेकिन हाथरस के जिला प्रशासन तथा राजनेताओं के द्वारा उनके उत्पीड़न के चलते टाॅकीज बंद हो गया है और करोड़ों रूपये की सम्पत्ति बेकार पडी हुई है। इसके अतिरिक्त मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने एवं टाॅकीज को चालू करवाने के लिए कई बार लिखित में पत्र भी दिये जा चुके हैं, लेकिन संबन्धित अधिकारी भ्रष्टाचार के चलते इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा समस्त विभागीय कार्यवाही पूरी हो जाने के बावजूद भी टाॅकीज को चालू कराने की एवज में रिश्वत मांगी जा रही है।
सरदार पूपेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि वह तीन बार लाखों रूपये राजस्व के भी जमा कर चुके हैं और इसकी रसीदें भी उनके पास हैं। इसके अलावा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से भी उनके पक्ष में कई आदेश भी हो चुके हैं, लेकिन हाथरस जिला प्रशासन अपनी हठधर्मिता के कारण टाकीज को चालू नहीं होने दे रहा है। जिला प्रशासन इसकी एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। सरदार पूपेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी से अपील करते हुए कहा है कि वह शीघ्र ही उनके टाकीज तथा उनकी जमीन का भौतिक सत्यापन कराकर सम्बन्धित कार्यवाही करने की कृपा करें। सरदार पूपेन्द्र सिंह ने अंत में पत्रकारों को यह भी बताया कि या तो जिला प्रशासन उनके लक्ष्मी टाॅकीज को शीघ्र ही चालू करवाने के आदेश पारित करे। या फिर लक्ष्मी टाॅकीज की सम्पूर्ण जमीन जायदाद का भौतिक सत्यापन कराकर उसकी धनराशि का मूल्याकंन करवाकर टाॅकीज की जमीन को बिक्री करवाये।