घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वी जयंती के उपलक्ष में मदरसा बिलालिया के छात्रों द्वारा मदरसा से नगर पालिका परिषद तक नेहरू युवा कैंड़िटो के साथ राष्ट्रीय एकता पर रैली निकाली गई। पालिका प्रांगण स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर सभी ने माल्यार्पण किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए पालिका प्रांगण में राष्ट्रीय एकता विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद पालिका प्रशासक नीलम चौधरी ने मौजूद युवाओं को सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता पर शपथ ग्रहण कराई तथा इसके पश्चात उन्होंने युवाओं से कहा कि वह जन जन तक राष्ट्रीय एकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा जा सके। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि कमलेश त्रिवेदी, सौरभ गुप्ता, विनोद दुबे ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विवेक शुक्ला, अजय कुमार, वीरेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक एस० पी० निगम, अशोक अवस्थी, सुधीर सचान, रणधीर सचान, बदरुद्दीन, पिंटू, शेखर, अतुल, संजय सचान आदि पालिका कर्मी भी मौजूद रहे। इसके पूर्व नगरपालिका परिषद की आधिशाषी अधिकारी नीलम चौधरी, मदरसा बिलालिया के प्रबंधक मंजूर अंसारी, कमलेश त्रिवेदी, बड़े बाबू आदि लोगों द्वारा सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।