Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि कहीं लगे हो तो तुरन्त हटावायें जिम्मेदार: डीएम

पोस्टर, बैनर, होर्डिंग आदि कहीं लगे हो तो तुरन्त हटावायें जिम्मेदार: डीएम

नमांकन व मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थायें रखे दुरस्त, आदर्श आचार संहिता का करायें कड़ाई से अनुपालन: डीईओ
स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो मतदान किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होगी क्षम्य: डीईओ
जनपद में नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व पारदशी तरीके से सम्पन्न होगा: डीएम-एसपी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के डेरापुर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा नामांकन व मतदेय स्थलों को देखा तथा निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे तथा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराये यदि कही कोई पोस्टर, होर्डिंग बैनर नगर निकाय से संबंधित हो तो उसे तुरन्त हटवायें। बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरांत से जनपद में आचार संहिता लागू कर दी गयी है। जनपद में तीसरे चरण में मतदान विभिन्न मतदेय स्थलों पर 29 नवंबर को पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने तीसरे चरण के जनपद के लिए 3 नवंबर को, निर्वाचन अधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करना 4 नवंबर को, नाम निर्देशन प्राप्त करने का दिनांक 4 नवंबर को निर्वाचन अधिकारी की नोटिस के साथ प्रारंभ हो जायेगा तथा निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने का अंतिम दिनांक व समय 10 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नियत किया गया है। आयोग के समय सारणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, अभ्यर्थन की वापसी की दिनांक 13 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 14 नवंबर पूर्वान्ह 11 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 29 नवंबर पूर्वान्ह 7ः30 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना का दिनांक व समय 1 दिसंबर पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित किया गया है।
डीएम राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने कहा कि जनपद में नगर निकाय निर्वाचन निष्पक्ष, निर्भीक व पारदशी तरीके से सकुशल, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। नगर निकाय निर्वाचन 2017 को सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारी निर्वाचन तथा सहायक प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, आरओ, एआरओ की नियुक्त कर दी गयी है साथ ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 05111-271073, 05111-271079 को पूरी तरह से सक्रिय करने के भी निर्देश दे दिये गये है। ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये पुस्तक में बताये गये दिशा निर्देशों को भली भांति अध्ययन कर प्रत्येक दशा में सकुशल तरीके से चुनाव सम्पन्न कराये जाने के निर्देश भी दिये गये है। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन करें। निर्वाचन संबंधी दायित्वों का भली भांति जाने अधिकारी, स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व समयवद्ध तरीके से सम्पन्न हो किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी।