घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी तेरह दिसम्बर को पड़ रहे मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को शांति, सौहार्द एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई और उसके समाधान के लिये निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख रूप से इन्सपेक्टर अनिल कुमार, कसबा चैकी इन्चार्ज दिनेश मौर्या के अलावा दो दर्जन नागरिक मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक की जानकारी न दिये जाने से तमाम नागरिक अपनी बात व समस्या बताने से वंचित हो गये। जिससे उनमें नाराजगी है। गणमान्य नागरिकों का कहना है कि अगर बैठक की औपचारिकता करनी है तो कोई बात नहीं और अगर वाकई नागरिकों की समस्याएं सुननी हैं और त्योहार को सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है तो बैठक में जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी भी ज्यादा होनी चाहिये। रोज थाने चैकी आने वाले लोगों के साथ बैठक करने का क्या मतलब है। खास लोगों की समस्याएं तो कभी भी सुनी जा सकती हैं। पचास हजार आबादी वाले कस्बे के पर्व को शांति से सम्पन्न कराने के लिये चैबीस लोगों की मौजूदगी का क्या मतलब है। जब कि बारावफात का जूलूस ऐतिहासिक होता है और उसमें अमनपसन्द लोग भी शिरकत कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।