घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम स्योंदी ललईपुर में बीती पच्चीस नवम्बर को दिन दहाड़े हुए हत्याकाण्ड का स्थानीय पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पच्चीस नवम्बर की दोपहर कार सवार हमलावरों ने ग्राम स्योंदी के नदीक हाइवे रोड पर ग्राम सर्देपुर निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र अनुज यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वोह बाइक द्वारा जा रहा था। मृतक की माॅ रामश्री यादव ने गाॅव के जीतेंद्र सिंह उर्फ बन्टू सहित तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करने का नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था। स्थानीय पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी बन्टू यादव को हिरासत में लेकर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार सन् 2012 में मृतक अनुज यादव ने उरई में एक बोलेरो लूट कर चालक की हत्या कर दी थी। यातायात पुलिस उरई में तैनात बण्टू यादव ने एसओजी टीम को सहयोग देकर अनुज को गिरफ्तार करवा दिया था, तब से अनुज यादव बण्टू से दुश्मनी मानने लगा था। योजना के तहत शेखर ठाकुर की मदद से अनुज की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पूछताछ के बाद हत्यारोपी जीतेन्द्र सिंह उर्फ बण्टू यादव को जेल भेज दिया गया है।