Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासन की अनदेखी से स्टेशन रोड पर हुआ अतिक्रमण

प्रशासन की अनदेखी से स्टेशन रोड पर हुआ अतिक्रमण

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्रशासन की अनदेखी के चलते स्टेशन रोड पर अतिक्रमण से राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। स्टेशन रोड पर दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फड़ लगाने, ठेला खड़े करने से सड़क संकरी हो गई है। जिससे बड़े वाहनों को मोड़ने में भारी परेशानी होती है। ठेल और खोमचे वालों की बजह से जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
यूं तो पूरे शहर में जाम के हालात हैं। दोनों बाजारों में दुकानदारों और ठेल खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके साथ ही बाजार में नो एंट्री के समय चार पहिया वाहनों के प्रवेश होने से दोनों बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को यह समस्या दिखाई नहीं देती है। वहीं स्टेशन रोड पर भी तहसील तिराहे से लेकर माधौगंज क्रासिंग तक सड़क के दोनों तरफ ठेल और खोमचे वालों के साथ ही फुटपाथ पर फड़ लगा कर रोजी रोटी कमाने वालों ने सड़क को घेर लिया है। माधौगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद इस पर यातायात बढ़ गया है। जिसके कारण स्टेशन रोड व्यस्ततम रोड़ों में शामिल हो गई है। लेकिन सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण करने से वाहन चालकों के साथ यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बड़े वाहनों को मोड़ने में भारी दिक्कत होती है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।