फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सर्दी का मौसम प्रारंभ होते ही चोरी की घटनाएं बढ़ना प्रारंभ हो गई हैं। पुलिस द्वारा गस्त न करने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात चोरों की बारात एक सूने मकान में पहुंच गई। चोरों ने मकान के अंदर कमरों का ताला तोड़ कर उसमें रखी अलमारी, बक्सा और अन्य सामान को खंगाल कर उसमें रखी दस हजार की नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नगला किला में शिव कुमार पुत्र मोहन लाल परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह परिवार के साथ शिव कुमार अपने पैत्रिक गांव तरामई गये थे। बाहर से मकान का ताला लगा गए थे। रात में चोरों ने मकान को बाहर से बंद देख कर छत के रास्ते अंदर प्रवेश कर गये। जिससे किसी को कोई संदेह न हो। चोरों ने मकान के अंदर बने कमरों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने मकान में रखी अलमारी, संदूक, सूटकेश आदि को खोल व तोड़ कर उसको खंगाला। उनमें रखा सामान फर्श पर फेंक दिया। चोर मकान में रखी दस हजार रुपये की नगदी, सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह जब परिवार गांव से घर लौटा तो ताला खोलते ही अंदर का नजारा देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो कमरे खुले पड़े थे। उनमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। जब शिव कुमार ने देखा तो उसके रुपये, आभूषण भी गायब थे। चोरी की जानकारी होते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने हंड्रेड नंबर को फोन कर घटना से अवगत कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। इस संबंध में थाना पुलिस का कहना है तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।