बड़े वाहनों के प्रवेश से सदर बाजार रहता घंटों जाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यातायात माह से शुरू हुए लगभग सात दिन हो चुके है। लेकिन यातायात व्यवस्था जैसे की तैसी बनी हुई है। शहर के अन्दर सांय होते ही जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे बडे वाहनों के प्रवेश पर सदर बाजार में घण्टों जाम लग जाता है। विगत रात्रि क्षेत्राधिकारी नगर की गाडी घण्टों जाम में फसी रही। फोन पर यातायात प्रभारी को जमकर खरी-खोटी सीओ सहाब ने सुनायी। ये कैसा यातायात माह सात दिन बितने के बाद भी शहर में जाम की समस्या से निजात तक नही मिल सकी। देर सायं थाना दक्षिण में पहुचे के लिए क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार को काफी देर तक जाम से जूझना पडा। थाने पहुचते ही जेब से फोन निकाल कर यातायात प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द कुमार को फोन पर ही कह डाला काम नही कर सकते हो आप की शिकायत एसपी सहाब से की जाये। शहर का जाम दबरई खडे होकर नही खुलवाया जा सकता। शहर में भी आकर देख लिया करो, लेकिन मंगलवार को भी टीआई सहाब ही गाडी दबरई पर ही यातायात की व्यवस्था देखते रहे। नगर के सुभाष तिराह पर रघुनन्दन दरोगाजी सहयोगी सिपाहियों के यातायात व्यवस्था को ठीक करते नजर आये। जहां दर्जनों लोगो से दण्ड स्वरूप बसूली करने के बाद कई लोगो के चालन भी किये। लेकिन सुभाष तिराहे पर टैम्पों चालक बैटरी ई रिक्शा चालकों के आगे उनकी एक नही चली। इधर से भजाओं तो उधर खडे हो गये। उधर से भगाया तो इधर खडे हो गये। यही आलम सुबह से सांय तक चलता नजर आया।