फोन पर बेटे की सूरत देख मां -बेटे की आखों में छलक आये आंसू
अच्छे परिवार का लड़का मन्दबुद्धि के कारण घर से निकल कर फिरोजाबाद पर पहुंचा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में कई दिनों से घूम रहे एक मन्दबुद्धि के युवक को पुलिसकर्मी, समाज सेवी युवक की सहायता से परिजनों तक पहुच गया। युवक की तलाश में परिवार में 27 दिनों से सही तरह से लोग खाना नही खा पा रहे थे। युवक की विडियों काॅल पर मां से बात कराने के बाद युवक आंखों में आसू भर आया। बताते चले कि बेटा कितना भी खराब क्यो न हो मां के कलेजे का टुकडा होता है। येसा ही मजर उस समय देखने को मिला जब जिला अस्पताल में बने सरकारी ट्रामा सेन्टर के बाहर मैदान में एक युवक शान्ति रूप से बैठा हुआ था। लोगो ने उसको मन्दबुद्धि का कहते हुए दूर भागने लगे। तभी जिला अस्पताल चैकी पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार सिंह जिला अस्पताल में तैनात कोन्टैक्टर अजय कुमार शर्मा उस व्यक्ति के पास पहुच कर घर के बारे में पूछताछ करने लगे। काफी देर बाद उस युवक ने अपनी जेब से एक पर्ची निकाल कर दी जिस पर लखनऊ के थाना गौमती नगर क्षेत्र चैकी विनीतखांण्ड के साथ एक मोबाइल नम्बर लिखा था। फोन लगाने पर पर्ची पर अंकित नम्बर से सम्पर्क नही हो सका। लेकिन किसी ने कहा है भगवान को क्या पता कब क्या हो जाये। उसी दौरान लोगो में चर्चा होने लगी की नेट से थाने का नम्बर लेकर सम्पर्क किया जाये फिर क्या विनीत खण्ड चैकी पर तैनात एसआई शाहियद अहमद खाॅन से सम्पर्क होते ही पता चला कि उक्त व्यक्ति के बारे में पुलिस को तलाश है। क्यो कि परिजनों ने उसके बारे में थाने में 25 दिन पूर्व गुमशुदी करायी थी। उसके माध्यम से फोन द्वारा युवक की मां मंन्जूगुप्ता से सम्पर्क हो गया। फिर क्या व्हाटअप पर विडियों काॅल से मां-बेटे की बात कराने पर सारा राज खुल गया। मां को उसको 27 दिन पूर्व बेटा की सूरज देखने पर फोन पर ही बेटे को पुकारने लगे। बाद में पता चला कि युवक का नाम अन्तराम गुप्ता पुत्र अमरनाथ गुप्ता निवासी 6/386 विनीतखाण्ड गौमती नगर लखनऊ बताया गया। युवक बीएससी बायो तक शिक्षा ग्रहण कर चुका है। माता-पिता भी बेटे को लेने फिरोजाबाद सरकारी ट्रामा सेन्टर के लिए निकल लिये है। फोन से पता चला कि पिता कानपुर दूरदर्शन चैनल में सीएमडी पद पर तैनात है। मन्जू मां से बात करने पर उन्होने बताया कि जिस व्यक्ति , पुलिस ने मेरे खोये बेटे से मिलाया है। उसका आभार जीवन भर नही भूल सकती। भगवान येसे लोगो को जुगों -जुगो तक जीन की शक्ति दे।