कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संकल्प सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आगमी 26 नवंबर दिन रविवार को जरौली स्थित कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि जो भी रक्तदान के इक्षुक हो कृपया रक्तदान जरूर करे। क्योकि आपके एक यूनिट रक्त से 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि ये संस्था के द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर है। संस्था के द्वारा अभी तक 187 यूनिट ब्लड जरूरतमंद लोगों को दिया जा चुका है।
श्री चौहान ने अपील की, ‘आगे बढ़ कर आये और रक्तदान करें।’उन्होंने बताया कि स्वयं के अलावा पुनीत द्विवेदी, अशोक मिश्रा, दीपक चौहान, डॉ दीपक दीक्षित, आशुतोष विश्वकर्मा, दीपक चौरसिया, शैलेश पांडेय, अनुराग तिवारी, तनु सिंह, नीलम शर्मा, शिप्रा सचान, विकास सिंह, हिमांशु सिंह, अभिषेक सेंगर, अमित शर्मा, अक्षय कटियार, प्रियंक कटियार, रणविजय सिंह सेंगर, बबलू सेंगर, हरिओम भदौरिया, अनूप, उदय भान सिंह, इशरत सज्जाद, नीतेंद्र भदौरिया, अविनाश विश्वकर्मा, आकाश पांडेय, लवकुश, आशीष सिंह, नरेश सिंह, संदीप गौतम, विक्रम जीत सिंह, मनोज सोलंकी, अजय तिवारी, डॉ संगीता सिंह, लल्लन सिंह सेंगर, मोहम्मद परवेज, रवि सिंह, रमेश ठाकुर , दीपू सिंह ’प्रधान, अंकित सिंह राठौर, राजवीर सिंह चंदेल, अनिल सिंह चंदेल, अमित सिंह राजावत शम्मी, मनोज यादव, सुशील शर्मा, विमल सेंगर, प्रशांत तिवारी, अनूप सचान, अशोक जी, अरुणिमा, महेश पांडेय, देवेंद्र सिंह, अर्जित चौरसिया, सौरभ चौरसिया, राहुल, विनोद कलवानी, वंदना सिंह, रोहित ठाकुर, शिवांश सिंह भदौरिया, दिलीप दीक्षित, मोहम्मद सलीम, कुलदीप शर्मा, विशाल मिश्रा, अमित त्रिवेदी, विवेक द्विवेदी, गोलू त्रिपाठी, ज्ञानू, दिवस पाण्डेय ’पत्रकार’, भूपेंद्र सिंह गौर, योगेश सिंह गौर, धर्मवीर सिंह, शिवम सिंह राठौर, विशाल, यजुवेंद्र, अंकित, रवि, प्रदीप, सुनील अवस्थी, संजय अग्निहोत्री, सची तिवारी जगदम्बा सिंह, अंकित श्रीवास्तव, सरदार जी, समीर, सौरभ, अनूप, धर्मेंद्र सिंह, मदन-अनूप, अवन्तिका पांडेय, डॉ तान्या द्विवेदी ूध्व पुनीत द्विवेदी, शैलजा सिंह, प्रीती तिवारी, स्वाती तिवारी, बंदना सिंह, अंकित सिंह, सचिन, हिमांशू सिंह, इमरान अंसारी, सोनू पंडित, आरती सिंह, कपिल कटियारने रक्तदान कर सहयोग की बात कही है।