Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के निर्देश

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराने के निर्देश

इटावाः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 17 में द्वितीय चरण के मतदान एव मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक के पद पर आलोक कुमार पाण्डेय, विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिकी विकास तथा एन. आर.आई. विभाग, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप तथा संयुक्त अधिशासी निदेशक उद्योग बन्धु उ.प्र. लखनऊ को प्रेक्षक के पद पर तैनात किया गया है। जनपद में मतदान 26 नवम्बर एवं मतगणना 01 दिसम्बर को सम्पन्न करायी जायेगी। संबंधित अधिकारी 23 नवम्बर को जनपद पहुंचेगें, मतदान की समुंचित तैयारियो के बारे में संबंधित अधिकारिये से समीक्षा करेगे। निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण करेगे एवं मतदान संबंधी समस्त तैयिरयो का सूक्ष्म निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान हेतु सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करायेगे, मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण कर पर्यवेक्षण करेगे। यदि कोई गभ्भीर समस्या परिलक्षित होती है तो उसे आयेग के संज्ञान मे लायेगे मतदान समाप्त होने के पश्चात समस्त निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूप में रखे जाने के बाद आयोग को सूचित करने के उपरान्त मुख्यालय छोड़ेगें। इसी प्रकार मतगणना हेतु 29 नवम्बर को पहुंचकर मतगणना की तैयारियों के बारे संबंधित अधिकारियों से समीक्षा करेगें और सकुशल मतगणना हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करवायेगे। मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर उपस्थित रहकर मतगणना का पर्यवेक्षण करेगे, मतगणना समाप्ति के उपरान्त आयेग को सूचित करते हुए जनपद मुख्यालय छोड़ेगे।