फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव में नामांकन पत्रो की जांच होने के बाद मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशी समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे है। प्रातःकाल से ही प्रत्याशी व उनके समर्थक घरों की दरवाजे खटखटाते हुए घर के अंदर घुस जाते है और चरण बंदना शुरू कर देते है।
निकाय चुनाव के लिऐ नामांकन प्रकिया समाप्त होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिनमें कई प्रत्याशियों के प्रपत्र न पूरे व अन्य खामियों के कारण नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये थे। मेयर पद के लिये 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है। नामांकन वापसी के बाद ही प्रत्याशियों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। नगर के मौहल्लों में मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर, सपा प्रत्याशी सावित्री देवी, कांग्रेस प्रत्याशी शाहजहाॅ परवीन, बसपा प्रत्याशी पायल राठौर, आमआदमी पार्टी की सुनीता झां के अलावा पार्षद प्रत्याशियों टोलियों के रूप में समर्थकों के साथ जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। रविवार को प्रात काल से ही मौहल्लों में प्रत्याशियों ने दस्तक दी। घर का दरवाजा खुलते ही अंदर घुस जाते है। घर के सदस्यों की चरण वंदना शुरू कर देते है।