Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता की जाये

विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता की जाये

मधुमेह की जानकारी व उसके निदान की दे जानकारी: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के मिशन निदेशक द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर चिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवय मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मधुमेह की जांच तथा मधुमेह के संबंध में आवश्यक जानकारी मरीजों कों प्रदान की जाये। निदेशक सूचना अनुज कुमार झा के इन निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने इस आसय के निर्देश सभी सीएमओ को दिये है। निर्देशों में बताया गया है कि गोबल डायबिटिक वाक या आॅन वल्र्ड डायबिटिक डेय पर आयोजन करें। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार विश्व मधुमेह दिवस पर आवश्यक कार्यवाही कर मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ायें। डीएम राकेश कुमार सिंह व सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत ने सभी एमओआईसी आदि को निर्देश दिये है कि वे मरीजों को मधुमेह और उसके निदान के बारे में बताये।