मिड डे मील न मिलने से परेशान रहे बच्चे
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। सभी परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को दूध देने का सरकार का आदेश है। बावजूद इसके बच्चों को दूध नहीं मिल पा रहा है। कई स्कूलों में कम मात्रा में बच्चों को दूध दिया गया जबकि कई में मिड डे मील नहीं बना। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दूध देने के आदेश को स्कूल के शिक्षक ही आईना दिखाने का काम कर रहे हैं। बुधवार को कई स्कूलों की जांच में सच सामने आ गया। जिसमें कई स्कूलों में दूध नहीं बांटा गया था। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिकरारी में प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करा रही थीं। विद्यालय में 133 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि मौके पर 58 बच्चे उपस्थित मिले। 58 बच्चों के लिए मात्र 10 लीटर दूध मंगाया गया था जो मानक के अनुरूप कम था। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरारी में प्रधानाध्यापक शिवकुमार शर्मा उपस्थित थे। 98 पंजीकृत बच्चों के स्थान पर 47 बच्चे उपस्थित मिले। इनके लिए आठ लीटर दूध मंगाया गया था। प्राथमिक विद्यालय मोती गढी में प्रधानाध्यापक नरेन्द्र सिंह अकेले बच्चों को संभाल रहे थे। सहायक अध्यापिका बीरेश कुमारी अवकाश पर थीं। विद्यालय में 12 बजे तक दूध नहीं आया था। वहीं रसोई पर भी ताला लटका हुआ था। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या कोटकी पर भी बच्चियां दूध के इंतजार में बैठी थी। शिक्षिकाओं ने बताया कि दूध वाला नहीं आया है। ऐसे में सरकार की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है।