Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 54 शिकायतों में छः का मौके पर निस्तारण किया

54 शिकायतों में छः का मौके पर निस्तारण किया

2016-12-07-07-ravijansaamna
तहसील दिवस में शिकायतों को सुनते डीएम राजेश प्रकाश

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील शिकोहाबाद में तहसील दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। तहसील दिवस के दौरान कुल 54 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए। जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण किया गया और शेष को एक सप्ताह में सम्बन्धित अधिकारियों को प्रभावी रूप से निस्तारण के निर्देश दिए। तहसील दिवस के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा मौके पर ही विकलांगों के परीक्षण कर 25 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गये। तहसील दिवस में पुलिस, विद्युत, सिंचाई, राजस्व, अतिक्रमण, जलभराव, नलकूप, राशन, वृद्ध, विधवा, विकलांग, समाजवादी पेंशन एवं नोटबंदी के कारण बैंक से शादी के लिए पर्याप्त धनराशि न मिलने के शिकायती प्रार्थना पत्र अधिकांश प्राप्त हुए। तहसील दिवस के दौरान शिकायत कर्ता रामखिलाडी पुत्र भारमल निवासी जेबडा ने अपनी शिकायत में कहा कि बटबारे के भूमि पर विपक्षी जगदीश, सत्यवान, प्रमोद व अरविन्द ने जबरन कब्जा कर लिया है और मकान बना रहे हैं विरोध करने पर वह लाठी डन्डों से मारने पीटने को तैयार हैं उन्होंने विगत 3 नवम्बर को भी मारपीट की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए एसडीएम शिकोहाबाद को निर्देश दिए कि वह मौके पर राजस्व व पुलिस टीम को भेजकर कब्जा मुक्त करायें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता धीरज कुमार निवासी बिल्टीगढ देवजीत ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरे मृतक पिता सुरेश चन्द्र ने कृषि भूमि पर सैंट्रल बैंक आॅफ इंडिया से ऋण लिया था जो अभी तक जमीन भार मुक्त नहीं हुई है जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि इस जमीन को दर्ज कर मौके पर ही शिकायतकर्ता को भार मुक्त आदेश जारी करें। तहसील दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, एसडीएम शिकोहाबाद प्रेमचंद्र, डीपीआरओ यतेंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पुष्कर आनंद, एलडीएम सुरेंद्र कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।