कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर परिक्षेत्र, राजेश डी0 मोडक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर द्वारा परिक्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा/गोष्ठी की गयी जिसमें कानपुर नगर व इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आकाश कुलहरि एवं शिवहरि मीना तथा कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज एवं फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक क्रमशः प्रभाकर चैधरी, अतुल शर्मा, दिनेश कुमार पी0 तथा सुभाष सिंह बघेल द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। डीआईजी राजेश डी0 मोडक, द्वारा अपराध नियंत्रण-विशेष रूप से डकैती, लूट, चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी, अन्य चोरी, महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया, साथ ही साथ आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न स्तरो से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा, सीसीटीएनएस प्रणाली के द्वारा की जा रही कम्प्यूटरो में मुकदमों की आॅन लाईन फीड़िंग, विधान सभा 2017 के आम चुनाव में अब तक की गयी तैयारी सोशल मीडिया नेटवर्क की समीक्षा, थानो पर लम्बित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, अनावरण हेतु शेष अभियोगो का अनावरण किये जाने, उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये टारगेट के अनुसार कार्यवाही एवं गैर जमानतीय वारण्टो की स्थिति तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी जोर दिया।
सभी जनपद प्रभारियों को सर्दी होने के कारण बावरिया गैंग द्वारा की जा रही लूट/डकैती एवं चोरी आदि की घटनाओं पर सतर्क रखते हुये समय-समय पर अभियान चलाकर चैकिंग कराने के निर्देश देते हुये ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया गया है। मुकदमों के शत् प्रतिशत पंजीकरण के साथ-साथ सही सही धाराओं में मुकदमें का पंजीकरण करने पर विशेष जोर देते हुये सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया-किसी थाना प्रभारी की इसमें लापरवाही पायी जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ विवेचकों द्वारा समय पर घटनास्थल का निरीक्षण न किये जाने पर राजेश मोडक द्वारा कड़ा असन्तोष व्यक्त किया गया। वाहन चोरियों की परिक्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं में चिन्ता जताई तथा इस पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं के धीमी गति से निस्तारण पर असंतोष व्यक्त किया।
उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश बीट आरक्षी तक पहुॅचने तथा उन निर्देशों पर अनुपालन कराने के भी निर्देश देते हुये बीट पुलिसिंग पर विशेष बल दिया। आगामी विधान सभा आम चुनाव 2017 को दृष्टिगत रखते हुये क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की कटिबद्धता को पूर्ण करने के लिये असामाजिक तत्वो के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही जैसे- 107/116/151/110जी0 द0प्र0सं0 में पाबंदी, गुण्डा एक्ट, गैगस्टर एक्ट तथा एन0एस0ए0 में कार्यवाही किये जाने पर बल दिया ।