इटावाः जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी को बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है। बूथ के अन्दर निर्णय लेने का अधिकार केवल पीठासीन अधिकारी को है, मतदान प्रक्रिया हेतु नियुक्त सभी कार्मिक आपस में परस्पर सहयोग कर मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराये, आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्राप्त कर प्रत्येक कार्य को समझ लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में पीठासीन,मतदान अधिकारी को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निष्पक्ष,स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण वातावरण में टीम भावना के साथ इस महापर्व को सम्पन्न कराये ,मतदान निर्धारित समय 7ः30 बजे प्रारभ्भ किया जाये यदि मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो तो नियत समय पर मतदाताओ को मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाये, मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा उनकी पहचान आदि की कार्यवाही प्रारभ्भ की जायेगी। मतपेटी रखने वाले स्थान के आसपास केई भी व्यक्ति पीने का पानी,इंक वाला पेन अपने साथ लेकर नहीं जायेगा,डियूटी पर तैनात कार्मिक भी अपना पानी खुला न रखे बल्कि सुरक्षित स्थान पर रखें ,किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगें, मतदाताओ की पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा जो विकल्प निर्धारित किये गये है उसी के अनुसार मतदाता की पहचान अवश्य करें, मतदान प्रारभ्भ होने से पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान पेटी व अन्य सामान व्यवस्थित रख ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय के निर्वाचन में इस बार पार्टी सिम्बल से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए निर्वाचन ज्यादा सेन्सटिव है, बैलेट बाक्स बूथ के अन्दर सुरक्षित रखे, खिड़की के पास कदापि रखा जाये,मतदान समय से प्रारभ्भ कर दिया जाये और मतदान समाप्ति के आधा धण्टा पूर्व सभी जोनल,सेक्टर मजिस्टेट आपस में समन्वयक स्थापित कर अपने अपने मतदान केन्द्र पर मौजूद रहेगें और 5.00 बजे मतदान केन्द्र परिसर का मेन गेट बन्द करवा देगें 5.00 बजे तक जो भी मतदाता अन्दर आ जायेगा उसका मत डलवाया जायेगा सबसे अन्तिम मतदाता को 01 नम्बर की पर्ची आवंटित की जायेगी । उन्होने कहा बूथ के अन्दर कार्मिक किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने दें मतदान करने के बाद मतदाता को बूथ के बाहर भेजा जाये। मतदान केन्द्र के आसपास पर्याप्त सुरक्षा के इन्तजाम किये गये हैं हर 05 मिनट में कोई न कोई अधिकारी बूथ पर पहुंचकर जायजा लेते रहेगें। उन्होने मतदान कार्मिको से कहा कि मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र साथ में पूर्ण करते रहे ताकि निर्वाचन समाप्त होने के बाद प्रपत्र भरने के अनावश्यक समय बर्बाद न हो और समय से पोलिंग पार्टी केन्द्र के प्रस्थान कर सके और स्ट्ांग रूम में बैलट बाक्स व अन्य सामग्री जमा होसके। उन्होने कहा पार्टी का कोई भी सदस्य जब तक सामग्री जमा न हो जाये तब तक नहीं जायेगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पी.के.श्रीवास्त, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि ए.के.सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी.सिंह,प्रधानाचार्य आईटीआई शाक्यवार,प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज डा. मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व मास्टर ट्ेनर आदि उपस्थित रहे।