सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ततारपुर छौंक से किशोर को गांव के ही दो युवक बहला फुसलाकर ले गये उसके साथ घर के जेबरात बेच आए। शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित पिता पुलिस के दरवाजे पर चक्कर काट रहा है।
गांव छौंक ततारपुर निवासी पीड़ित पिता हरीशंकर के अनुसार उसके बेटे प्रदीप को गांव के ही दो युवक राकेश पुत्र सुरेश चंद्र, पुष्पेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश बहला फुसला कर ले गये थे। साथ में उसके पुत्र द्वारा घर में रखी सोने की चूडियां तथा पांव में पहनने की चांदी की पायजेब अपने साथ ले गये। और सारा सामान बेच दिया। उसके बाद गांव के दोनों युवक उसके पुत्र सहित गांव लौट आए। और उसके पुत्र से कहा कि घर में पीतल की चूडियां रख देंगे। जिससे किसी को शक नहीं होगा। इसकी शिकायत जब पीड़ित पिता हरीशंकर ने कोतवाली में की तो पुलिस ने तहरीर तो ले ली मगर कोई कार्रवाई नहीं की। एक युवक को पुलिस ने तमंचे में जेल भेज दिया। वह युवक दो दिन बाद जेल से छूट आया। पीड़ित पिता पुलिस की ड्योढ़ी पर दिन रात चक्कर लगा रहा है। मगर पुलिस युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे उसके जेबरातों का पता चल सके।