Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इग्नू में प्रवेश प्रारम्भ

इग्नू में प्रवेश प्रारम्भ

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के अध्ययन केन्द्र समन्वयक डा. उदय प्रताप सिंह व राजीव अग्रवाल के अनुसार जनवरी 2018 सत्र हेतु इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों प्रमाणपत्र, डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र इग्नू की बेवसाइट पर आॅनलाइन किये जा सकते हैं तथा शुल्क भी आॅनलाइन ही जमा किये जाने की व्यवस्था है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी इग्नू से प्रमाणपत्र, डिप्लोमा एवं स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में निःशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू द्वारा प्रवेश हेतु निर्धारित शुल्क में ही विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं।