लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। लालगंज नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये होने वाले मतदान में कुल 22 प्रत्याशियों ने जीत के लिये अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनावी बिगुल बजते ही कस्बे की गलियों एवं मोहल्लों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के पांच सालों में कार्य करने के वादों के साथ प्रचार टोलियों के माध्यम से जोरर आजमाइश करते दिखायी पड़े। लालगंज के अध्यक्ष पद का ताज किसके सिर चमकेगा ये तो आने वाले 1 दिसम्बर को ही पता चलेगा। नगर पंचायत की सीट पर कब्जा जमाने के लिये अपनी पूरी ताकत एवं प्रतिष्ठा के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके है।पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रचार के लिये दिग्गजो ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिये कौन बेहतर होगा यह मतदाताओ के हाथ मे है लेकिन चुनावी मैदान में आगे चल रहे कमल से के0सी0 गुप्ता, साइकिल से रामबाबू गुप्ता, पंजा से अनूप बाजपेई, बसपा से मु0 असरफ व निर्दलीय प्रत्यासी श्याम शंकर कौसल ,राम चन्द्र मिश्र,टी पी सिंह, नागेंद्र गुप्ता,निर्लेश सिंह, अनिल गुप्ता अपनी अपनी जीत के प्रति आस्वस्त है। सभी प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी जीत के लिये कड़ी मशक्कत की । लालगंज नगर पंचायत में कुल 18500 मतदाता है जिनके ही मत पर इन प्रत्याशियो का भविष्य निर्भर करता है।