कडाके की सर्दी में घण्टों जमीन पर पडा रहा मरीज किसी ने नही ली सुध
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में मानवता नाम की चीख खत्म होती नजर आ रही है। मरीज घण्टों जमीन पर पडा रहता है, लेकिन किसी भी चिकित्कस कर्मचारी के साथ-साथ तीसरी नजर रखने वाले सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करने वाले अधिकारी मूक दर्शन बने नजर आत है। जब अस्पताल में हंगामें की स्थिति पैदा होने पर चिकित्सक अपनी दयाकी बरसा करते नजर आने लगते है। ऐसा ही मामला उस समय देखा गया जब थाना मटसैना क्षेत्र के गांव सिकैरा निवासी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र रूमाल सिंह अपनी हम उम्र के चाचा महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राकेश को गम्भीर बीमारी की हालत में सरकारी अस्पताल की ओपीडी प्रंगण में भीषण सर्दी में समीप पर लिटाये रखा लेकिन उस की किसी ने एक नही सुनी उक्त बीमार मरीज को सर्दी के मौसम में जमीन पर खडा देख जिसके मल द्वारा से खून बह रहा था। तो लोगो का हुजूम लग गया, तीमारदार सौरभ की माने तो वह लगभग एक घण्टे से उस का इसी हालत में जमीन पर डाले हुए था। कभी उसको सरकारी ट्रामा सेन्टर तो कभी कक्ष नम्बर 14 में दिखाने के लिए इधर से उधर भेजा जा रहा था। कुछ लोगो ने कहा कि उक्त मरीज को सर्जन चिकित्सक द्वारा ही उपचार दिया जायेगा। लेकिन 11 बजे से 12 बजे के मध्य कक्ष संख्या 14 में एक भी चिकित्सक नही दिखायी दिया। जब दर्जनों लोग मौके पर एकत्रित होकर हंगामा करने लगे तो कक्ष नम्बर 10 से एक चिकित्सक निकल कर आये ओर बोल की हम इस को भर्ती करते है। जब उक्त चिकित्सक के बारे में जानकारी की गयी तो पता लगा कि वह कक्ष नम्बर 14 के सर्जन चिकित्सक डा0 जेएल गुप्ता निकले जो कि अस्पताल में नये आये हुए बताये गये। इसी हाल से सरकारी अस्पताल चल रहा है। अगर कोई चिकित्सकों की शिकायत सीएमएस सहाब से करता है। तो वह एक ही रटा हुआ जबाब जांच करायेगे दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। मामला हमारे संज्ञान में अभी तक नही है।