सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे: जगदेव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के श्रम विभाग के अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिको के हितार्थ चलायी जाने वाली योजनाओ के अन्तर्गत परियोजना निदेशक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में तहसील भोगनीपुर व सिकन्दरा के 396 पंजीकृत श्रमिकों को साइकिलें वितरित कीं। राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सीधे जनता को मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने हाल ही में युवाओं को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन योजना हेतु पंजीकरण के निर्देश दिए थे जिसमें भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं। प्रदेश सरकार ने जनता से किए वादो को समय से पहले ही पूरा कर दिया है। पूरे प्रदेश मे सरकार की कल्याणकारी एवं लाभपरक योजनाए चलायी जा रही है। जिसमे श्रमिकांे को 10 रूपये में खाना वितरण, साइकिल वितरण, ’मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना’ तथा ’शिशु हितलाभ योजना’ तथा ’मातृत्व हितलाभ योजना’ व ’मेधावी छात्र पुरस्कार योजना’ की चेकों का वितरण आदि महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे कोई भी पात्र श्रमिक न छूटे।
राज्य मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियो से कि श्रमिको को सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ईमानदारी व पारदर्शी तरीके से दिलाएं। उन्होने कहा कि साइकिल वितरण के अलावा मृत्यु एवं अन्तयेष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक की मृत्यु होने की स्थिति मे उसके आश्रितो को रू0 1,15000/- की धनराशि एक मुश्त दी जाती है। मेधावी छात्र पुरस्कार योजना मे श्रमिकों के मेधावी बच्चो को प्रत्येक कक्षा मे एक निश्चित प्रतिशत प्राप्त करने पर उनके शिक्षा के लिए श्रमिकों को रू0 2000/- से लेकर रू0 10,000/- तक का भुगतान किया जाता है। शिशु हितलाभ योजना के अन्तर्गत शिशु के लड़का होने की स्थित मे धनराशि रूपया 10,000/, किन्तु यदि शिशु लड़की है तो उक्त धनराशि रू 12,000/ वर्ष मे एक बार प्रति शिशु की दर से देय होगी। मातृत्व हितलाभ योजना के अन्तर्गत लाभार्थी महिला कर्मकार को एक मुश्त धनराशि रू 12,000/ का भुगतान दो किश्तांे मे किया जाता है। इसके अतिरिक्त पुरूष कामगारों की पत्नियो को इस योजना के अन्तर्गत लाभ की परिधि मे लाते हुए उन्हे भी कुल रू 6,000/ दो किश्तों मे दिए जाते है। इस मौके पर समाजसेवी व वरिष्ठ सपा नेता बलबीर सिंह, रेणुका सचान, डा0 आर0पी0 यादव, श्रीकृष्ण यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह, गोविन्द यादव, मुन्नू लाल माॅझी, सुलतान अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। श्रम प्रर्वतन अधिकारी राजेश द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में पात्र श्रमिकों को 396 साइकिलें वितरित की गयी हैं। महिलाएं अगर साइकिल चलाना न जानती हों तो वह शीघ्र सीख लें। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित श्रम विभाग के बड़ी संख्या मे कर्मचारी व पात्र लाभार्थी उपस्थित थे।