Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम्य विकास मन्त्री ने दिए शादी अनुदान

ग्राम्य विकास मन्त्री ने दिए शादी अनुदान

योजना में 207 व समाजवादी योजना के 563 लाभार्थियों को दिए स्वीकृति पत्र व परिचयपत्र प्रदेश सरकार का मकसद गरीब, किसान, मजदूर का विकास व उसके चेहरे पर मुस्कान लाना-अरविन्द सिंह गोप
2016-12-09-07-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री व जनपद के प्रभारी मन्त्री अरविन्द सिंह गोप ने अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित शादी अनुदान वितरण समारोह का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। ग्राम्य विकास मन्त्री ने उ0प्र0 शासन द्वारा अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को 20000 रूपये का अनुदान उनके बैंक खाते में सीधे एफपीएमएस के माध्यम से पे्रषित की जा रही है। योजना में अनूसूचित जाति के 56 लाभार्थियों, सामान्य जाति के 58 लाभार्थियों, अल्पसंख्यक वर्ग के 23, पिछड़ा वर्ग के 70 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। इसके अलावा ग्राम्य विकास मन्त्री ने समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत ऐसे गरीब परिवार जिन्हें पूर्व में पेंशन की सुविधा प्राप्त नहीं हो रही है तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन परिवारों की महिला मुखिया को चिन्हित करते हुए समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत लाभान्वित कराया गया। इस योजना के अन्तर्गत 563 लाभार्थियों परिवारों को परिचयपत्र वितरित किए गए । उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन योजना के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह पेंशन में 500 रूपये की पेंशन दी जाती है। इस पेंशन येाजना के अन्तर्गत लाभार्थी को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं साक्षरता से जुड़ी हुई शर्तें पूर्ण करने पर 50 रूपये प्रतिमाह वार्षिक वृद्धि होती है वह भी दी जाती है। उन्होंने कहा कि ये प्रदेश सरकार की अत्यन्त महात्वाकांक्षी एवं अपने आप में एक अनूठी योजना है जिससे जनपद के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों में खुशहाली तथा सरकार के प्रति आस्था का भाव भी जागृत हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन को शासन की लाभपरक योजनाओं की पूरी विधिवत जानकारी दी जाए तथा उन्हें अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित भी किया जाए।
ग्राम्य विकास मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि प्रदेश सरकार आजादी के बाद की यह पहली सरकार है जिसने चुनावी घोषणा कार्यक्रम को समय से पहले ही पूरा कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ आदि बडे़ शहरों में मेट्रो आदि सहित अन्य जरूरतों को देखते हुए भी योजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी योजना प्रदेश की समाजवादी पेंशन जिसमें 55 लाख से भी अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है। प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश सरकार व उसकी पार्टी के लोग किसी भी प्रकार की मदद में सबसे आगे खडे़ दिखाई देते हैं। सरकार लोहिया आवास 305000 की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा लोहिया आवास में सोलर लाइट सहित चार्जर भी सरकार ने दिया है। गरीब किसान इस बात को महसूस भी कर रहा है। आजाद भारत में जब-जब समाजवादी सरकार आयी है, गरीब मजदूर, किसान का कार्य तेजी से हुआ है। प्रदेश सरकार का मकसद है कि गरीब किसान मजदूर का विकास हो तथा उसके चेहरे पर मुस्कान आए। ग्राम्य विकास मन्त्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त व उपस्थित अतिथियों ने मंच के सम्मुख उपस्थित दो दिव्यांग दम्पत्तियों जिन्होंने विकलांग जनकल्याण विभाग से शादी प्रोत्साहन राशि जिसमें पुरूष को 15000 रूपये तथा महिला को 20000 रूपये शासन द्वारा दिए जाते हैं। इस योजना के तहत किसी एक व्यक्ति का विकलांग होना अनिवार्य है। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामसभा दस्तमपुर से आए सर्वेश कुमार व स्नेहलता, विकासखण्ड सरवनखेड़ा के ग्राम गुजराईं बिरसिंहपुर के ब्रजभान व रमादेवी को प्रोत्साहन योजना प्रशस्तिपत्र आदि दिया। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने शादी अनुदान वितरण समारोह की विस्तार से जानकारी देते हुए योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम में आए मन्त्री, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लाभार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन हर कदम पर गरीबों, किसानों व श्रमिकों के साथ है। सभी तरह की योजनाओं का लाभ दिलवाने में अधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यदि फिर भी कहीं कोई शिकायत आती है तो उसे सीधे हमारे कार्यालय में आकर अवगत कराएं। विधायक रामस्वरूप गौर, पूर्व मन्त्री व विधायक शिवकुमार बेरिया, योगेन्द्र पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव आदि ने भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा समाजवादी पेंशन योजना, शादी अनुदान योजना सहित कई योजनाओं की प्रशंसा करते हुए बताया कि ये योजनाएं निश्चित तौर पर समाज के सभी वर्गों के लाभकारी साबित हो रही हैं। इस मौके पर एमएलसी प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख वेदव्यास निराला, नीरज सिंह गौर, ठा0 अनूप सिंह, मुन्नू यादव, अंगद अनन्त सिंह यादव, सन्तोष, समाजसेवी बलबीर सिंह यादव, मुलायम सिंह सहित सीएमओ डा0 अनीता ंिसह, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, एसडीएम सदर जयनाथ यादव, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, समाजकल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा, विकलांग कल्याण अधिकारी शिवसिंह, पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिपिन बिहारी पाण्डेय, सेवायोजन अधिकारी देवेश त्रिपाठी आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा द्वारा किया गया। संचालन के दौरान जिला विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा सूफियाना अन्दाज में गीत दमादम मस्त कलन्दर की आकर्षक प्रस्तुति भी की गयी।