Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोलियो पीड़ित निःशुल्क आपरेशन के लिये उदयपुर रवाना

पोलियो पीड़ित निःशुल्क आपरेशन के लिये उदयपुर रवाना

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी गौ सेवा समिति के तत्वावधान में उदयपुर की नारायण सेवा संस्थान द्वारा निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चिंहित किये गये पोलियो सहित अन्य बीमारी से पीडित विकलांगो को उदयपुर (राजस्थान) रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार व भाजपा चेयरमैन आशीष शर्मा ने श्री बालाजी गौ सेवा समिति के प्रयासांे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाओं को आगे बढने के लिए निश्चित रूप से प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी गौ सेवा समिति द्वारा जिस तरह पिछली बार सभी गरीब, विकलांग लोगों का परीक्षण कराकर उन्हें उदयपुर निःशुल्क आॅपरेशन के लिए ले जाया गया था। इसी तरह इस बार भी विकलांगो के साथ-साथ उनके साथ तीमारदारों को भी उदयपुर ले जाने के लिए ट्रेन के द्वारा लाने और ले जाने के लिए रिजर्वेशन कराये जाने की सराहना की।
अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें पता चला है कि श्री जैन नवयुवक सभा व दृढमति महिला मंडल द्वारा संयुक्त रूप से तालाब चैराहा स्थित श्री राम दरबार मंदिर में समारोह आयोजित कर विकलांग लोगों को उदयपुर ले जाने के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं करके यह सिद्ध कर दिया है कि संस्था कितनी भी छोटी हो, लेकिन वह बडे से बडे उद्देश्य से पूर्ति कर सकती है। बालाजी गौ सेवा समिति अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि 70 विकलांगों को ले जाने के लिए चिंहित किया गया था। इन सभी विकलांगों व तीमारदारों को ट्रेन में रिजर्वेशन के द्वारा निःशुल्क उदयपुर ले जाने व लाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन 32 विकलांग ही उदयपुर जाने के लिए तैयार हुए हैं। इनके साथ-साथ तीमारदारों को भी रिजर्वेशन कराकर उदयपुर ले जाया जा रहा है।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद कुमार व चेयरमैन आषीश शर्मा का श्री बालाजी गौ सेवा समिति अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल नमकीन वाले, सचिव कन्हैयालाल वाष्र्णेय, अभय गर्ग, सुमित जैन लोहिया, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, कमलेश जैन, सुधीर जैन, डा. मोहन लाल जैन, रिशी बंसल, सतीश गोयल, ओपी वर्मा, विजय जैन, मनोज बूटियां, शिव कुमार बंसल, बीके तिवारी, चंद्रबिहारी भगतजी, विकास अग्रवाल, कैलाश चंद्र जैन सूत वाले, अतुल जैन, विनीत जैन, जेपी अग्रवाल, संजीव बूटिया, धीरज जैन, दीपक बूटिया, मयंक जैन, अतुल जैन, मंजू जैन, संतोष जैन, मधु जैन, वंदना जैन, ममता जैन आदि मौजूद थे।