कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष व महामंत्री ने बीते 7 दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन मांग कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठी जार्ज एवं शिक्षक की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को विशिष्ट बीटीसी शिक्षक (वे.) एशोसिएशन उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष राहुल सुमन व महामंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा ने बीते 7 दिसंबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन मांग कर रहे शिक्षकों पर हुए लाठी चार्ज एवं शिक्षक की हत्या के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन भेजा है। उन्होने बताया कि 7 दिसंबर को पुरानी पेंशन बहाली हेतु शिक्षकों द्वारा दिये जा रहे धरने में शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर शिक्षक की हत्या के विरोध में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज करायी है। बताया कि 11 से 16 अगस्त 2016 तक एसोसिएशन द्वारा भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लखनऊ में हजारों शिक्षकों ने धरना दिया था। बताया कि धरने के फलस्वरूप गठित एसीपी की अध्यक्षता वाली कमेटी के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर लिखित सहमति दी थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिसमें पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार है यदि समय रहते उक्त कार्यवाही होती तो आज उक्त शिक्षक की हत्या का शिकार न होना पड़ता। उन्होने बताया कि उपरोक्त घटना पर एसोसिएसन कड़ा विरोध करते हुए मांग करते हुए कहा कि उक्त घटना में शामिल पुलिस कर्मियों, अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया जाये एवं उक्त घटना की न्यायिक जांच करायी जाये, मृतक शिक्षक के परिवार को तत्काल एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि देते हुए उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाये। बताया कि 17 अगस्त 2016 को एसीपी की अध्यक्षता वाली समिति के साथ बैठक में बनी सहमति को लागू करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली का शासनादेश शीघ्र किया जाए। कहा कि उक्त घटना की कार्यवाही को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए प्रदेश के लाखों, कर्मचारियों को पुरानी पंेशन से लाभान्वित करें। कहा कि अगर शीघ्र उक्त घटना की कार्यवाही नही हुई तो एसोशिएसन उक्त मांग को लेकर आपके आवास का घेराव करने को मजबूर होंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल सुमन, महामंत्री धीेरेन्द्र कुशवाहा, एसपी सिंह, एमपी सिंह, अक्ष्य मिश्र, देवेश सचान, सुनील कुमार, ज्ञानेन्द्र प्रताप, प्रवीन पाण्डेय, सुनील, स्वतंत्र, धमेन्द्र, शैलेन्द्र, पूरन सिंह, विनीता, ललित, आशीष, पूजा बाजपेयी, मधुकर, विवेक आदि लोग उपस्थित रहे। वही इसी दौरान बीते दिन लखनऊ में धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज के बाद कुसीनगर माध्यमिक इंटर कालेज के प्रवक्ता रामाशीष सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी और गरीब 15 से 20 शिक्षक घायल हुए थे । इस दौरान लखनऊ पुलिस ने महिलाओं को भी नही बक्सा था। पुलिस के इस व्यवहार से कानपुर देहात का शिक्षक समाज आहत है। शिक्षकों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। उक्त घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उप्र के निर्देशानुसार माती मुख्यालय में शिक्षक एकत्र होकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आवाहन पर कानपुर देहात के शिक्षक उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में विद्यालय बंद कर जिला मुख्यालय पहुंच विरोध प्रदर्शन किया तथा उक्त घटना की संगठन के अध्यक्ष अशोक सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष राहत अली, महामंत्री संजय सचान जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पेशन विहीन साथी लखनऊ में एक दिवसीय शांतपूर्ण धरना प्रदर्शन के बाद वापस आ रहे थे जिस पर लखनऊ पुलिस द्वारा शिक्षक साथियों पर बरबरता पूर्ण लाठी जार्ज किया गया। जिसमें कुसीनगर माध्यमिक इंटर कालेज के प्रवक्ता रामाशीष सिंह की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि 15 से 20 शिक्षक घायल हुए है। लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि लाठी चार्ज के दौरान महिलाओं को भी नही बक्सा गया। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा की गई शिक्षकों के साथ बरबरतापूर्ण कायाना हरकत, लोकतंत्र की हत्या व शिक्षक की हत्या के विरोध में शुक्रवार को माती मुख्यालय पर धरना देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।