कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाबा साहब के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर पूर्व सांसद राकेश सचान ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज हित में किये गये योगदान को सराहा। वही जनसम्पर्क अभियान के दौरान सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र से सपा की घोषित प्रत्याशी सीमा सचान के समर्थन में बृहद जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। प्रत्याशी के पति पूर्व सांसद राकेश सचान ने विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों में भ्रमण कर लोगों को सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही वादा किया कि वह चुनाव जीतने के बाद इसी तरह से जनता के बीच नजर आयेंगे। उन्होने कहा कि लोगों की हर संभव मदद के लिए हर समय तात्पर्य रहेंगे।
मंगवार को पूर्व सांसद राकेश सचान ने पत्नी सीमा सचान को आगामी विधानसभा चुनाव में जिताने के लिए अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क अभियान किया गया। उन्होने सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर, सलेमपुर, बैना, मदियापुर, जैनपुर, सिलहरा सहित अन्य गांवों में पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। भ्रमण के दौरान उन्होने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा प्रदेश में कराये गये जनहितकारी कार्यो को एक एक कर बताया। उन्होने कहा कि आप लोग किसी के बहकाबे में न आये। मुख्यमंत्री ने बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया है। बताया कि दोबारा सरकार बनने पर शेष बचे कार्यो को पूरा किया जायेगा। इस दौरान उन्होने 108,102 एम्बुलेंस सेवा व समाजवादी पेंशन आदि के बारे में लोगों से चर्चा कर कहा कि आप ही बताये क्या यह सुविधायें सभी वर्ग के लोग नही उठा रहे है। पूर्व सांसद श्री सचान ने कहा कि जितना विकास वर्तमान की सपा सरकार ने किया हैं इतना विकास आज तक कोई नही कर पाया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा है उसे आप लोगों की मदद से पूरा करना है। जनसम्पर्क के दौरान तुलाराम वर्मा, पवन कटियार, अनवर खां, मनोज यादव, अरविन्द्र त्यागी, ठा. गुरमुख सिंह, ठा. मुलायम सिंह, ठा. रजनीश सिंह प्रधान, ठा. राजनाराण सिंह, ठा. मिन्टू सिंह प्रधान, रणधीर सिंह कटियार, आदर्श कटियार, उमेश कटियार, अजय यादव, विवेक कटियार, दिनेश कटियार, गौरव कटियार, हरेश यादव प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।