Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर तक समस्त पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत कर सकते है: निर्वाचन अधिकारी

दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर तक समस्त पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत कर सकते है: निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर प्रदेश विधान परिषद कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण हेतु दावे व अपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि विगत 18 दिसंबर को आगे बढ़ाते हुए संशोधित कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कार्यक्रम नियमानुसार निर्धारित जिसमें विवरण दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 19 दिसंबर सोमवार तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं पूरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण 26 दिसंबर सोमवार तक तथा नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसंबर 2016 तक निर्धारित है। डीएम/जिलानिर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कानपुर खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र मोहम्मद इफ्तेखारूद्दीन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया तथा सभी से अपील की गयी है कि कानपुर खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मलित किये जाने हेतु दावे और आपत्तियां 19 दिसंबर 2016 तक सभी पदाभिहित स्थलों पर प्रस्तुत किये जा सकते है। उक्त निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन पूर्वता 30 दिसंबर 2016 को किया जाना निर्धारित है। इस संबंध में जनपद कानपुर देहात, कानपुर नगर एवं उन्नाव में अवस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।