Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » शिक्षा » जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित अपने तैयार माॅडलों का किया बेहतर प्रदर्शन

जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित अपने तैयार माॅडलों का किया बेहतर प्रदर्शन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के तहत जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गजनेर रोड स्थित भारतीय ज्ञान स्थलीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक गतिविधियां जिसमें सौर ऊर्जा से मोटर कार चलाना, मोबाइल चार्ज करना, डीएनए माडल, जैव विविधता तथा स्वच्छता अभियान में कूड़ाकचरा, वेस्ट मटेरियल का निस्तारण आदि पर विभिन्न चल अचल माॅडल का प्रदर्शन किया। विज्ञान पर आधारित माॅडलों का अवलोकन डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व विभिन्न विद्यालयों की जजेज टीम ओपी सिंह, शोभना चैहान, ओम प्रकाश, किरन वर्मा, डा. प्रज्ञा अवस्थी, सन्धा राजपूत, प्रबन्धक संजय सचान, प्रधानाचार्य रचना सिंह द्वारा किया गया तथा नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा तैयार किये गये विज्ञान पर आधारित माॅडलों की भूरि-भूरि प्रशांसा करते हुए कहा कि विकासशील देश अधिकांश वहीं है जहां पर वैज्ञानिक विज्ञान, ज्ञान विज्ञान का ज्यादा अध्ययन व उपयोग मानवीय कल्याण के लिए होता है।
विज्ञान माॅडलों की प्रदर्शनी देखने से पूर्व डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार तथा विद्यालय प्रधानाचार्य रचना सिंह, प्रबन्धक संजय सचान द्वारा जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती की मूर्ति पर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आये अतिथियों ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि वे पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन भली भांति करें साथ ही अपने जीवन में वैज्ञानिक गतिविधियों को ज्यादा स्थान दे तथा अन्धविश्वास, पाखण्ड, ढ़ांेगों का डट कर विरोध करें, साथ ही अपने अभिभावक, माता पिता, आदि को भी अन्धविश्वास, पाखण्डों से दूर रहने को भी कहें। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या रचना सिंह व जिला समन्वयक ओम प्रकाश सिंह, प्रबन्धक संजय सचान ने आये हुये अतिथि, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकां का आभार प्रकट किया। इस मौके पर शिखा व पूजा शुक्ला, सुमन चैरसिया, निरज, कन्हैयालाल आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया।