Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जन जागरूकता व शिकायती शिविर का आयोजन

जन जागरूकता व शिकायती शिविर का आयोजन

2016-12-10-04-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर बर्रा 2 स्थित में मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन द्रारा जन जागरूकता व जन शिकायती शिविर का आयोजन किया गया इस संस्था के कानपुर प्रभारी विनोद वर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश द्रारा लोगों को उनके अधिकार के विषय में जानकारी दी गयी। बताया गया कि सरकारी सुविधाएं न मिलना भी मानवाधिकार का उल्लंघन है। अमूमन लोग पुलिस उत्पीड़न को ही मानवाधिकार का उल्लंघन मानते है। हकीकत में प्रदुषित जलापूर्ति जाम बिजली न मिलना खुदाई के कारण के कारण होने वाली दिक्कते इलाज न होना सरकार द्रारा दी गई सुविधाएं न मिलना मानवाधिकार का हनन है। शिविर में बैठे पदाधिकारियों ने लोगों के शिकायती पत्र लेकर समस्यों को हल करने का वादा किया। इस मौके पर अविनाश तिवारी लालता प्रसाद, संजय गौतम रत्नेश आदि मौजुद रहे।