Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रैली स्थल का निरीक्षण करने डॉ. जोशी पहुंचे

रैली स्थल का निरीक्षण करने डॉ. जोशी पहुंचे

2016-12-11-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज निराला नगर मैदान रैली स्थल का निरीक्षण करने डा0 जोशी पहुंचे वहां पर उन्होंने ग्राउंड को तैयार किए जाने की समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने का निर्देश दिया हेलीपैड कहां कहां बनेंगे किस स्थान पर बैरिकेटिंग होगी सुरक्षा की दृष्टि से किस प्रकार व्यवस्था बनेगी इन सारी चीजों का विस्तृत व्योरा प्राप्त किया। मैदान के किनारे भरे हुए पानी पर बैरिकेटिंग के साथ टीन को भी लगाने का निर्देश दिया पार्किंग की व्यवस्था को भी व्यवस्थित करने के लिए और लोगों को ग्राउंड तक आने के लिए संकेत चिन्ह लगाने के निर्देश दिए मंच का काम देख रहे नीरज चतुर्वेदी से उन्होंने कहा कि मंच की हाइट, ऊंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मंच के ऊपर खड़े होकर के सुनिश्चित कर लिया जाना चाहिए कि मंच पर खड़े होने के बाद ग्राउंड के अंतिम सिरे में खड़े व्यक्ति पर भी सीधी दृष्टि और उस व्यक्ति का मंच पर सीधा बिना व्यवधान के देखा जाना सुनिश्चित किया जाए। इस प्रकार से ऊंचाई को व्यवस्थित किया जाए। हेलीपैड और मंच आदि के निर्माण से पूर्व एसपीजी और प्रधानमंत्री के नॉर्मस, अनुसार उसके निर्माण को फालो किया जाए। एन वक्त पर जिससे कोई बदलाव की स्थिति ना रहे। साथ ही निर्देश दिया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मंच के पास बने हुए हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए हेलीपैड में उतरते समय मंच के पर्दे में कोई डिस्टरबेंस ना हो और जो मैदान के बीच दलदल वाला हिस्सा जो कि रबइ के द्वारा ठीक किया जा रहा है, उसको बहुत अविलंब दुरुस्त कर दिया जाए और मैदान तैयार करते समय बीच में इसको चेक कर लिया जाए कि चलने में कहीं उस पर दबाव न आये। रैली स्थल पर पानी के भरपूर व्यवस्था का निर्देश दिया महिलाओं बुजुर्गों और दिव्यांगों के बैठने की और उन को बैठाने की व्यवस्था में जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को लगा कर के उनकी व्यवस्था को व्यवस्थित करने का काम करें। वाहनों की पार्किंग के लिए भी व्यवस्था देखी और परिवर्तन यात्रा में आ रहे सभी वाहनों के मंच के कहीं पास सम्मानजनक तरीके से व्यवस्थित खड़ा करने का स्थान रहे ऐसा निर्देश दिया। मैदान में निरीक्षण में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी अनीता गुप्ता एवं नीरज चतुर्वेदी सतेंद्र मिश्रा अभिनव दीक्षित दीपक सिंह तथा ललित सिंह अधिकारी मधु तिवारी शिवराम सिंह ज्ञानू मिश्रा सभासद गिरीश चंद्र संदीप जायसवाल बिल्लू आशीष गुप्ता चिन्मय शुक्ला ऋषि तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।