फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार ने शनिवार को नगर में जन जागरूकता रैली निकाली। मानवाधिकार हनन और उससे बचने के उपाय बजाए गए। वहीं नोटबंदी के कारण आमजन की होने वाली दिक्कत को लेकर नाराजगी जाहिर की।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव के नेतृत्व में निकाली गई रैली का शुभारम्भ एमएलसी डा. दिलीप यादव ने सुभाष तिराहे से हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार बिजली के नंगे तारों के समान है, जिसे छूने से इंसान का डर लगता है। प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश यादव ने बताया कि 24 अक्टूबर 1945 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र तैयार किया गया। मानवाधिकार हनन के कारण दस दिसम्बर के दिन मानवाधिकार दिवस मनाने की शुरूआत हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज सिंह ने नोटबंदी के कारण व्यापारियों को होने वाली दिक्कत पर चिंता जाहिर की। कहा कि व्यापारी वर्ग सरकार को टैक्स देता है। लेकिन अब व्यापारी व्यापार करने के लिए पैसा नहीं निकाल पा रहा है। रैली सुभाष तिराहे से प्रारम्भ होकर बस स्टेण्ड, गांधी पार्क चैराहा, छिंगामल का बाग सदर बाजार होते हुये घंटाघर पहुॅची। रैली में शब्बीर बाबा, इंजीनियर एससी अग्रवाल, सुभाष यादव, अरूण गर्ग, रामनिवास यादव, केके जैन, पृथ्वी नरायन, धर्मेन्द्र यादव, देवेन्द्र यादव, सुभाष जैन, सतेन्द्र जैन सौली, शैलेष जैन, डा. अशोक शर्मा, धीरज कुमार, मुकेश अग्रवाल, झब्बूलाल अग्रवाल, मनोज बंसल, डीडीवर्मा, डा. प्रमोद यादव, कौशल किशोर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।