Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ की बैठक

2016-12-11-04-ravijansaamna
कोतवाली परिसर में एसडीएम और सीओ ने व्यापारियों से वार्ता करते।

एक सप्ताह में हटा लें अतिक्रमण, चलेगा अभियान
टूंडला, जन सामना संवाददाता। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने से पूर्व रविवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम और सीओ ने व्यापारियों की बैठक ली। जिसमें एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाए जाने की मोहलत दी। साथ ही अभियान के दौरान अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त करने और चालान की कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी। एसडीएम संगम लाल यादव ने कहा कि नगर में अतिक्रमण के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्टेशन जाने वाने यात्रियों को करनी पड रही है। फुटपाथ को भी लोगों ने घेर रखा है। पूर्व में भी अतिक्रमण होने की शिकायत मिली लेकिन फोर्स उपलब्ध न हो पाने के कारण अभियान नहीं चल सका। यदि एक सप्ताह बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा तो सामान जब्त करने के साथ ही चालान की कार्यवाही की जाएगी। सीओ प्रेमप्रकाश यादव ने कहा कि सब्जी मंडी पर ठेले वाले रोड पर आकर खडे हो जाते हैं। नाले से आगे जो भी ठेल मिलेगी, उसे जब्त कर लिया जाएगा। वहीं जिन दुकानदारों ने नाले से आगे दुकानें बढा रखी हैं। वह स्वतः ही उन्हें पीछे कर ले, अन्यथा अभियान के दौरान उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा। शहर की सूरत बिगडने नहीं दी जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। फिर चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि भंवर सिंह ठेकेदार, दीपक चैधरी, मुईनुद्दीन कुरैशी, मनोज धाकरे, पवन कक्कड, मुहम्मद हुसैन समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।