Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » युवा जगत » अलीगढ को हराकर फीरोजाबाद ने अपने नाम किया मैच

अलीगढ को हराकर फीरोजाबाद ने अपने नाम किया मैच

DJH ¥ç¹Ü ÖæÚUÌèØ ãÚUèàæ´·¤ÚU ÎèçÿæÌ (ÖôÜæ) S×ëçÌ ç·ý¤·Ô¤ÅU ÅUêÙæü×ð´ÅU ·¤æ ·¤ÕêÌÚ ©UǸUæ·¤Ú àæéÖæÚU´Ö ·¤ÚÌð ×éØ ¥çÌç‰æ çÁÜæ ç·ý¤·ð¤ÅU °âæðçâ°àæÙ ·ð¤ âç¿Ù ·ð¤àæß ÜãUÚUè ß ÚUæÁèß çןææÐ
मैंच का शुभारम्भ कबूतर उड़ाकर करते टूर्नामेंट के आयोजक

कंपनी बाग के मैदान पर शुरू हुआ अखिल भारतीय हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट
टूंडला, जन सामना संवाददाता। कंपनी बाग के खेल मैदान पर रविवार को 12वें अखिल भारतीय हरीशंकर दीक्षित (भोला) स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच अलीगढ़ और फीरोजाबाद के बीच खेला गया। जिसमें फीरोजाबाद की टीम ने अलीगढ को हरा मैच अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिन केशव लहरी व राजीव मिश्रा ने कबूतर उड़ाने के साथ ही फीता काटकर, खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। फीरोजाबाद डीसीए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलीगढ़ की पूरी टीम 19 ओवर में 94 रनों पर पवेलियन लौट गई। फिरोजाबाद के बल्लेबाज मौ. सोएब ने 25 रन, सुमित यादव ने 18 रनों का योगदान देने के साथ ही चार विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच फीरोजाबाद के सुमित यादव को दिया गया। अंपायरिंग प्रेम सागर व संजय मेवाती ने की, स्कोरिंग अरविन्द व कॉमेंट्री नौशाद नजीर ने की। सोमवार को विजय दहिया दिल्ली और सांई ऐकेडमी फीरोजाबाद की टीमों के मध्य मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर आयोजक डीके दीक्षित, प्रेमचन्द्र दीक्षित, बीआर यादव, असलम भोला, प्रवीन दीक्षित, गुड्डा दीक्षित, सहायक सुरक्षा आयुक्त पीसी तिवारी, विकास पालीवाल, आरपीएफ के अजीत तिवारी, अमित दीक्षित, सचिन दीक्षित, अजय राज दीक्षित आदि मौजूद रहे।