Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। लखनऊ से हमीरपुर जा रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एबाद अहमद का सपा कार्यकर्ताओं ने आमिर जैदी के नेतृत्व में वीरपुर में फूलमाला डालकर स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद एबाद ने बीती दस दिसम्बर को जन्म दिवस कार्यक्रम में न आ पाने पर माजरत मांगते हुए आमिर को जन्म दिवस की बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनुद्दीन, सरफराज पठान, नीरज गुप्ता, कक्का सिंह, अमर गुप्ता गुरू, शकील बाबा, धीरेन्द्र सिंह धीरू, छोटे, अनीस, पहलवान खान, शेर सिंह, नदीम अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे।