Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गश्त करती पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला

गश्त करती पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर गश्त कर पवन मोबाइल टीम पर बीती रात्रि को झाड़ियों में छिपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और 2 सिपाहियों को लहूलूहान कर दिया। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। घटना से क्षेत्र में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं घायल दोनों सिपाहियों को गम्भीर हालत में अलीगढ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कोतवाली पुलिस की एक पवन मोबाइल पुलिस टीम बीती रात्रि को अलीगढ रोड पर गश्त कर रही थी तभी रात्रि को किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि गांव बरामई में एक मकान पर बदमाश धावा बोल रहे हैं जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पवन मोबाइल टीम को सूचना देते हुए वहां भेजा गया और रास्ते में पवन मोबाइल टीम को अलीगढ रोड स्थित सीएचसी मोड पर रात करीब 1 बजे 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिये। बताते हैं पवन मोबाइल टीम के सिपाही अरविन्द कुमार व उमाशंकर यादव द्वारा उक्त दोनों युवकों से पूछताछ के साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया और इसी दौरान झाडियों में छिपकर बैठे अन्य अज्ञात बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया और सिर पर सरिया आदि से प्रहार कर उन्हें लहूलूहान कर दिया तथा पुलिस व बदमाशों में जमकर जद्दोजहद हुई और सूचना पर अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गई तथा बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां भी चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही के गोली भी लगने की खबर है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ डी.के. बालियान, कोतवाल राजवीर सिंह एसओजी टीम आदि पहुंच गये और घायल सिपाहियों को सीएचसी भिजवाया जहां दोनों को गम्भीर हालत में अलीगढ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पुलिस अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिशे दी जा रही हैं जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।