Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा

मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में निकटवर्ती ग्राम चंदपा में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने मानवाधिकार दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये मानवाधिकारों पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री मिश्र ने राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में भी बताया। संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी आगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तमाम लोग ऐसे हैं जो दोहरे मापदंड अपनाते हैं, साथ ही कथनी व करनी में अन्तर रखते हैं। ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि जन-जन को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये शीघ्र ही ठोस रणनीति तय की जायेगी। सोहनसिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामगोपाल, दिनेश कुमार, संजय सिंह, नवल कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, सुरेशचन्द, इन्द्रपाल सिंह, गोपाल, चै. प्रवीन सिंह, शिवकुमार, महेश कुमार, वीरेश सिंह, दुंर्गेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।