Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अटेवा ने दिया उपाध्याय को ज्ञापन

अटेवा ने दिया उपाध्याय को ज्ञापन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। १ अप्रैल २००५ से सरकारी सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रचलित पुरानी पेंशन की समाप्त को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शांतिपूर्ण शक्ति प्रदर्शन गत ७ दिसम्बर को लखनऊ में किया जा रहा था, पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे शिक्षकों व कर्मचारियों पर बर्बरतापूर्वक एवं निर्दयता से लाठी चार्ज कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप सैकड़ों निर्दोष लोगों को न सिर्फ चोटें आईं बल्कि कुशीनगर में कार्यरत शिक्षक रामाशीष की हत्या भी कर दी गई। उक्त घटना की अटेवा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से सरकार एवं पुलिस प्रशासन की बर्बर कार्यवाई की कड़े शब्दों में निन्दा कर बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के आवास पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय को सौंपते हुये मांग की गई कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि के साथ कम से कम दो परिजनों के सरकारी नौकरी प्रदान कराने में सहयोग करें और दोषी पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। इस अवसर पर जिला संयोजक अतुल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, अटेवा संरक्षक प्रवीन कौशिक, ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीलेन्दु, सुरेश कुमार शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, सोमेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद चैरसिया, शशि कुलश्रेष्ठ, बलदेव शर्मा, प्रवीण कौशिक, उमेश सारस्वत, अमित सेंगर, मुनेंद्र कौशिक, रचिन कौशिक, कपिल कौशिक, अनुराग तिवारी आदि उपस्थित थे।