हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 16,17 एवं 18 को सासनी के के.एल. जैन इण्टर काॅलेज के क्रीड़ा स्थल में लगने वाले ‘कमल मेला’ के प्रचार-प्रसार के लिए आज जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य एवं सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने जिले की तीनों विधानसभाओं में तीन अलग-अलग प्रचार रथ झण्डा दिखाकर रवाना किए। ये प्रचार रथ जिले की तीनों विधानसभाओं में मेले के समापन तक प्रचार करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री परमार ने बताया कि कमल मेला केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में आम जनता विशेषकर युवाओं को अवगत कराना है तथा नोटबन्दी को लेकर विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी की हकीकत से रूबरू कराना है। श्री परमार ने क्षेत्र की समस्त जनता से अधिक से अधिक संख्या में मेले मे परिवार व बच्चों सहित पहुंचने की अपील की है।जिला संयोजक गौरव आर्य ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां अपने अन्तिम चरण में हैं और हाथरस जिले का यह कमल मेला पूरे प्रदेश में मिसाल बने ऐसे हम सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं।जिला महामंत्री एवं मेले के सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल ने मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेले में मैजिक शो (जादू), पपेट शो (कठपुतली का खेल), निशाने बाजी, मेंहदी, सेल्फी विद श्री नरेन्द्र मोदी जी इत्यादि मनोरंजक व आकर्षक कार्यक्रमों के अतिरिक्त वर्चुअल रियलिटी जोन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह से साक्षात मुलाकात जैसा रोमांचकारी अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा अनेक मौज-मस्ती भरे मनोरंजक खेलों का आयोजन प्रतिदिन किया जायेगा एवं विजेताओं को अनेक प्रकार के आकर्षक इनाम दिये जायेंगे।
प्राचार रथों को रवाना करते समय जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, मेले के जिला संयोजक गौरव आर्य, सह-जिला संयोजक डा. चन्द्रशेखर रावल, मेले के विधानसभा सह-संयोजक विक्रम सिंह जादौन, जिला महामंत्री डा. एस.पी.एस. चैहान, जिला उपाध्यक्ष चै. रामकुमार वर्मा, धीरेन्द्र चैहान, जिला कोषाध्यक्ष संजय सक्सैना, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती अखिलेश गुप्ता, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक डा. लक्ष्मी अरोरा रावल, हाथरस के विधानसभा प्रभारी राधेश्याम पागल, नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय, रामवीर सिंह भैयाजी, शिवदेव दीक्षित, विवके गुप्ता, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. रजनीश चैधरी, नरेन्द्र प्रेमी, डब्बू लाला, अशोक चैहान एवं राजकिशोर आदि भाजपाई उपस्थित रहे।