गाय चोरी का विरोध करने पर विहिप शहराध्यक्ष व भाई पर किया पथराव फायरिंग
हाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी के मौसम में ठंड बढ़ते ही पशु तस्करों व गौतस्करों की आवक बढ़ जाती है और बीती रात्रि को गौतस्कर जहां 2 स्थानों से गायों को चोरी कर ले गये वहीं विरोध करने पर हिन्दूवादी नेता विहिप शहराध्यक्ष व उनके भाई पर गौतस्करों ने पथराव कर फायरिंग करने से भारी हडकम्प मच गया। हिन्दुवादी नेताओं ने आज जहां पुलिस कप्तान से मिले हैं वहीं कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। सर्दी के मौसम में ठण्ड बढते ही गौ तस्करों की आवक जहां बढ जाती है वहीं सडकों पर घूमने वाली गायों को उठा ले जाते हैं साथ ही लोगों की निजी घरेलू गायों को चोरी कर ले जाते हैं। बीती रात्रि को शहर के सादाबाद गेट पर गौ तस्करों द्वारा एक गाय को मैटाडोर में लादने का विरोध करने पर गौ तस्करों विश्व हिन्दू परिषद के शहराध्यक्ष मुकेश कुमार व उनके भाई लखन कुमार पथराव ही नहीं किया उन पर फायरिंग करते हुए भाग गये। घटना में वह जहां बाल-बाल बच गये वहीं क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया। गौ तस्करों ने थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव लहरा में भी घटना को अंजाम दिया गया है और यहां से भी एक गाय को उठा ले गये। उक्त घटनाओं को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के नेता अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह मिले और पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर पुलिस कप्तान के नाम सौंपा साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
हिन्दुवादी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शहर के सभी मुख्य मार्गो पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहना से चैकिंग हो, गौरक्षा को गौरक्षा दल के नाम से अतिरिक्त बल का गठन हो, रात्रि में घूमने वाली मैटाडोर व छोटा हाथी गाडियों की सघन चैकिंग हो, पशु, गाय व अन्य चोरी की घटनाओं पर रोक लगे तथा गौरक्षा हेतु सुरक्षा व्यस्था कडी की जाये। ज्ञापन देने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, शहराध्यक्ष मुकेश कुमार, जिला धर्मप्रसाद प्रमुख नरेन्द्र सिंह, गौरव कुलश्रेष्ठ, मनोज वाष्र्णेय आदि लोग थे।