Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रशासनिक न्यायाधीश का फूल माला से स्वागत

प्रशासनिक न्यायाधीश का फूल माला से स्वागत

2016-12-14-06-ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। मौदहा स्थित कम्हरिया बाबा की मजार की जियारत करके कार द्वारा इलाहाबाद लौट रहे हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश एम0ए0 अन्सारी का बुद्ववार दोपहर मुख्य चैराहा स्थित पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा फूल माला डाल कर सम्मान किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने पाॅच सूत्रीय ज्ञापन देकर अपीलीय न्यायालय बनवाने सिविल न्यायालय भवन बनवाए जाने न्यायालय में जनरेटर व्यवस्था प्रेक्टिशनर वकीलों के लिए चैम्बर व्यवस्था, अत्यधिक मुकदमों के कारण कर्मचारी बढाए जाने की मांग की गई। मौजूद वकीलों को सम्बोधित करते हुए न्यायमूर्ति अन्सारी ने कहा कि वे कानून की किताबों को अपने दिमाग में बसा ले हमेशा कोई भी दस्तावेज लिखने से पहले हर बार उसके समस्त पक्षों का अध्ययन किताबों के माध्यम से जरूर करें। वकील अगर मेहनत और कोशिश करे तो हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गुरू प्रसाद गौतम, महामंत्री शिवसिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता सन्तोष श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, हरिओम सिंह, कुलदीप सिंह परमार, राजेन्द्र धमाका, महेन्द्र वर्मा, भानू प्रताप सिंह, रामप्रकाश भदौरिया, अनूप द्विवेदी, पीएन दुबे, राजबहादुर, शिवप्रकाश, लवलेश, मुकेश दीक्षित, सुरेन्द्र उमराव आदि वकील मौजूद रहे। सिविल जज जूनियर डिवीजन सुदेश कुमार ने न्यायमूर्ति अन्सारी को बुके भेंट कर सम्मानित किया और घाटमपरु में समय एवं मार्गदर्शन के लिये शुक्रिया अदा किया।