घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। कड़कड़ाती ठण्ड और कोहरे से जूझ रही स्थानीय जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा तहसील प्रशासन को अलाव जलवाने तथा बेसहारा निशक्त जनों को ठण्ड से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरण के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन से कम्बल की खेप तहसील कार्यालय में पहुंच गई है। बुद्धवार दोपहर उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय ने चिन्हित पच्चीस अति निर्धन कस्बा वासियों को तहसील कैम्पस में कम्बल वितरित किये। इस मौके पर कानूनगो राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, पुत्तनलाल वर्मा, राम कुमार श्रीवास्तव आदि लेखपाल मौजूद रहे।