औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। नोटबन्दी के चलते आम नागरिक बैंकों से खासे परेशान नजर आ रहे हैं सवेरे से ही पंजाब नैशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक व स्टेट बैंक के आगे खातेदारों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। जिन्हें शाम तक भी अपने खाते से पैसा बा मुश्किल मिलता है आधे से ज्यादा शाम को वापस लौट जाते हैं कुछ खातेदारों ने डाकघरों की ओर अपना मुंह मोड़ लिया है। बन्द खातों को भी चालू करके लेन देन के लिये जाते हैं तो वहां से भी चालू मिक्चर देकर टरका दिया जाता है। उनका डाकघर में पड़ा पैसा भी नही मिलता पिछले दो सप्ताह से कोई पैसा खातेदारों को नही दिया गया यदि दिया भी जाता है तो केवल तीन हजार रूपये, डाकघर के कर्मचारी इतनी लापरवाही करते हैं कि किसी व्यक्ति के खाते में पैसे होने के बावजूद भी और डाकघर में पैसे होने के बावजूद भी नही देते इससे खातेदार परेशान हैं व्यक्ति को यह कहकर टरका देते हैं कि छोटी शाखा है और ऊपर से पैसा नही आता है। जबकि खातेधारकों को पैसे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। और इस प्रकार डाकघर द्वारा खातेदारों को बैघर बना दिया गया है।