औरंगाबाद, बुलंदशहर राजेश गोयल। यहां रंगदारी न देने पर पचास हजार के इनामी अन्नी गुर्जर के शूटरों का शिकार बने खल व्यापारी डा0 अतर सिंह सैनी को दो सप्ताह पूर्व गोलियां मार दी गयी थीं। जिसकी अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी थी। उसका शव जैसे ही कस्बे में आया तो व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। व्यापारियों ने एकत्रित होकर कस्बे में लाउडस्पीकर से बन्द की घोषणा करके बाजार बन्द करा दिया बाजार सवेरे से ही पूर्णतः शाम तक बन्द रहा व्यापारी का शव जैसे ही देर शाम कस्बे में आया परिजनों और व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा शव को स्टेट हाईवे पर पवसरा तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम आधा घन्टे तक लगा रहा। सी0 ओ0 ने सात दिन के भीतर वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर जाम खुला घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है। दिन ढलते ही बाजार की दुकानें बन्द होने लगती हैं देर रात्रि को आवारा किस्म के शोहदे कभी भी घूमते देखे जा सकते हैं। जिनको पुलिस का कोई भय नही हैं। इस मौके पर विरेन्द्र सिरोही, होशियार सिंह, हिमायत अली, मासूम अली सैफी, मनोज गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, बाॅबी शर्मा, नरेश तायल, हेमन्त गुप्ता, अतुल शर्मा, ललित अग्रवाल, राजेबाबू अग्रवाल, विशाल शर्मा, ओमकार चोधरी, दीनू अग्रवाल, चेतन कंसल, परमानन्द वर्मा, महिपाल सैनी, राजकुमार लोेधी आदि व्यापारी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।