महिलाओं के आत्मसम्मान का रखें पूरा ध्यान, घर में शौचालय बनवाकर प्रयोग करें-सीडीओ
खुले में शौच गांवों में फैलने वाली बीमारियों की जड़, तुरन्त बन्द करें यह प्रथा-के0के0 गुप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत सफाई कर्मियों के प्रशिक्षण का आयोजन विकासभवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने कहा कि ग्रामों में भ्रमण कर खुले में शौच जाने वालों को सफाईकर्मी ऐसे न करने को कहें। सुबह तथा शाम के समय अधनंगे रूप में बैठे शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते बेशर्म अधनंगे लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले मंे शौच जाने से रोकें।
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्त ने उपस्थित सफाई कर्मियों से कहा कि वे जिन ग्रामों में तैनात हैं वहाॅं पर सुबह व शाम के वक्त अवश्य रूकें। प्रतिदिन ऐसे लोगों को शर्मिन्दा करें जो खुले में शौच करता है। सुबह-शाम अपनी टीम निगरानी कमेटी तथा गांव के प्रबुद्ध व जागरूक लोगों के साथ ऐसे स्थानों पर जाएं पर लोग खुले में शौच करते हैं। बिजनौर से आये मास्टर टेªनर सत्येन्द्र कुमार, तेजपाल व गौसिया अन्सारी ने विभिन्न तरीकों सफाईकर्मियों को ओडीएफ सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को समझाकर ही हम इस प्रथा को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं। गांव में सफाई कर्मियों को किसी भी प्रकार से झगड़ा इत्यादि नहीं करना है, अपनी बात को इस प्रकार से रखना है कि खुले में शौच जाने वाला उसकी बात को सुनकर शर्म से पानी-पानी हो जाए तथा खुले में शौच न करने का संकल्प ले। सफाईकर्मी गठित निगरानी कमेटी के सदस्यों आदि को प्रशिक्षित कर ओडीएफ मिशन को आगे बढ़ाकर नया इतिहास रचने के साथ ही पुण्य का कार्य भी करें। इसके लिए सभी को जी जान से इस कार्यक्रम में जुटना है तथा संकल्प को आगे बढ़ाना है। गांव में बात करें, अभियान चलाएं, पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम में भागीदारी करें ताकि सम्पूर्ण गांव के निवासियों को उनकी बात समझ में आए तत्पश्चात ही गांव के लोग इज्जत को ढककर सहयोग करेंगा। जिला पंचायती राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने भी उपस्थित सफाई कर्मियों को सम्बोधित किया तथा बताया कि ट्रिगरिंग के दौरान सफाई कर्मियों को गांव वालों के सम्मुख किस तरह से जागरूक करना है, बताया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि सम्पूर्ण जनपद को ओडीएफ बनाया जा सके।