Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर में हुआ 70 मरीजों का हड्डी रोग परीक्षण

शिविर में हुआ 70 मरीजों का हड्डी रोग परीक्षण

2016-12-15-06-ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंदों की मदद को हमेशा हाथ आगे बढ़ाए है। जहां तक स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोटरी क्लब का अपना महत्वपूर्ण योगदान देश से पोलियो जैसी घातक बीमारी को उखाड़ फेंकने में रोटरी क्लब ने जो बीड़ा उठाया था। आज जहां तक पूरा देश पोलियो मुक्त है। एक या दो केस देखने को मिले हैं। यह विचार आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित के. एल. जैन इंटर कालेज के सामने स्थित नारायण नर्सिंग होम में रोटरी क्लब ऑफ हाथरस के बैनरतले इंडिकेमी फार्मा के सहयोग से लगे निरूशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर के दौरान क्लब अध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खान-पान तथा प्रदूषण को लेकर लोगों में विभिन्न बीमारियों ने जन्म ले लिया है। इन बीमारियों का उपचार गरीबी स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोग नहीं करा पाते हैं। जिससे कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं। सही और उचित उपचार के लिए रोटरी क्लब द्वारा यह शिविर लगाए जाते हैं। जिससे उन जरुरतमंदों को सही उपचार मिल सके जो उपचार के अभाव में पूरी जिंदगी नहीं जी सकते। शिविर में 70 हड्डी रोग से ग्रसित मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श डा. आयुस कुमार सिंघल द्वारा दिया गया। वहीं 29 मरीजों को कैल्सियम की कमी पाई गई। जिन्हें उचित परामर्श और दवाएं वितरित की गईं। शिविर को सफल बनाने में क्लब सचिव विपिन गौड़, रोटे. दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, दीपेश भार्गव, अरुण भार्गव, धीरेन्द्र गांधी, दीपेश भार्गव, आदि का विशेष सहयोग रहा। डा. सोलंकी ने बताया कि क्लब द्वारा 18 दिसंबर दिन इतवार को गांव मुहरिया में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयेाजन सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद जैसे आॅप्रेशन को चयनित मरीजों के आॅप्रेशन के बाद दवा व चश्मा निःशुल्क दिए जांऐंगे।